राजा रवि वर्मा” को नृत्य नाटिका में पुनः जीवित किया
5 सितम्बर 2023 को अम्बेडकर इंटरनेशनल सैंटर,नई दिल्ली में मेघ मंडल संस्थान और ललित कला अकादमी ने “ चित्रांजली 2023 के छठे संस्करण का आयोजन किया, जिस में सोनाली शर्मा द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका का भव्य प्रदर्शन हुआ ! इस नृत्य नाटिका के माध्यम से आधुनिक भारतीय कला के जनक राजा रवि वर्मा को नृत्य के भाव और भावना द्वारा पुनः जीवित किया गया ! विशेष अतिथि केरल के राज्यपाल श्री आरिफ़ मोहम्मद ख़ान रहे !
इस कार्यक्रम में रामा वर्मा थामपूर्ण जनरल सेक्रेटरी किलिमनूर पैलेस ट्रस्ट एवं विमलेश ब्रिजवाल मेघ मंडल संस्थान की महासचिव भी मौजूद थे और उनकी एक अहम भूमिका थी । परम्परा व परिधान को अपने साथ समेटे हुए सोनाली शर्मा के मनमोहक प्रदर्शन की सराहना ना केवल दर्शक दीर्घा से ही हुई अपितु केरल के राज्यपाल श्री आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने स्वयं खड़े हो कर करतल ध्वनि से उन के प्रदर्शन को सराहा !
कलाकार नवल किशोर को उनके द्वारा भारतीय संस्कृति और भारतीय नारी पर चित्रित की गई नई सिरीज़ के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया! मेघ मंडल संस्थान की सचिव विमलेश ब्रिजवाल ने कहा कि राजा रवि वर्मा को आधुनिक भारतीय कला के जनक के रूप में सदा याद किया जाएगा ! वो हमेशा युवा चित्रकारों के प्रेरणा स्रोत रहेंगें !
कार्यक्रम के सुनियोजित रूप से आयोजन के लिए CAG श्री गिरीश चन्द्र मुर्मु का विशेष योगदान रहा !