काव्योम फ़ाउण्डेशन द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के महात्मा गांधी पार्क में शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की पुण्यतिथि पर साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आर्यन मिश्रा मुख्य वक्ता के तौर पर और प्रशांत कुशवाहा सह-वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे। राकेश महदिउरी ने संगोष्ठी के दोनों चरणों का संचालन किया।
प्रथम चरण में मुख्य वक्ता आर्यन मिश्रा ने फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के व्यक्तिगत जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी ग़ज़लों और नज़्मों की गंभीरता पर प्रकाश डाला। प्रमुदित पांडेय, प्रशांत कुशवाहा, फ़ौज़िया अम्बरी और वरुण शुक्ला ने भी फ़ैज़ के जीवन और साहित्य से जुड़ी कई बातें बताई।
संगोष्ठी के दूसरे चरण (ओपन माइक) में वरूण शुक्ला ने अपनी ग़ज़ल सुनाई। गार्गी चतुर्वेदी, सत्यदेव सिंह एवं प्रमुदित पाण्डेय ने अपने-अपने गीत प्रस्तुत किए। सदैव की भाँति इस संगोष्ठी में कुछ नए सदस्य भी जुड़े। संगोष्ठी में उपस्थित कई अन्य सदस्यों ने भी अपनी-अपनी कविताएं प्रस्तुत की।