Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हजरतगंज मेट्रो परिसर में : दस दिवसीय पेन्टिग और फोटोग्राफी प्रदर्शनी का समापन

विगत 23 जून से चल रही दस दिवसीय अखिल भारतीय पेंन्टिग और फोटोग्राफी प्रदर्शनी का समापन 2 जुलाई को राजधानी के हजरतगंज मेट्रो परिसर में हुआ।

दस दिवसीय पेन्टिग और फोटोग्राफी प्रदर्शनी का समापन
दस दिवसीय पेन्टिग और फोटोग्राफी प्रदर्शनी का समापन

समापन समारोह में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश) श्री ब्रजेश पाठक और विशिष्ट अतिथि श्री रूपक डे (आई एफ एस), श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा (एडीसीपी (वेस्ट) लखनऊ पुलिस कमिशनरेट), श्री रितेश टंडन (जोनल इंचार्ज, संत निरंकारी मण्डल, लखनऊ ब्रांच) और श्री पंचानन मिश्रा (उप महाप्रबंधक, पी आर, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) सम्मिलित हुए।

उपस्थित अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इस प्रकार के अनोखे जनजागरुक पहल के लिए आयोजकों और कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा भी की।

उन्होंने कलाकारों के चित्रों व छायाचित्रों को देखने के साथ साथ उनसे बातचीत भी की। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण और संदेशात्मक प्रदर्शनी आम जनमानस में एक वन्यजीवों के प्रति जागरूकता पैदा करने वाली है।

अन्य अतिथियों ने भी इसे बेहद सराहा और आगे इसे अन्य स्थानों पर भी ले जाने की बात कही ताकि जन जन में वन्यजीवों के प्रति जागरूकता पैदा हो सके।

इस अवसर पर देश के 13 राज्यों के प्रतिभाशाली कलाकारों व छायाचित्रकारों को अतिथियांे द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

क्यूरेटर भूपेंद्र अस्थाना ने बताया कि इस प्रदर्शनी का अवलोकन हजारों की संख्या में लोगों ने किया और अपनी अपनी प्रतिक्रिया से अवगत भी कराया। टाइगर के 76 मुद्राओं को देखकर सभी खासकर हमारे युवा और बच्चे बेहद रोमांचित दिखे।

प्रदर्शनी का मूल उद्देश्य टाइगर के साथ साथ धरती के सभी वन्यजीवों को बचाना है। जन जागरुकता की इस श्रृंखला मंे हमारा अगला कदम है औद्योगिक नगरी कानपुर शहर, जहां के निवासी शीघ्र ही टाइगर इन मेट्रो से लाभान्वित होगें।


Published: 03-07-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल