Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पंकज आर्ट्स द्वारा : ललिता पांडे की एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन

पंकज आर्ट्स द्वारा श्रीमती ललिता पांडे की एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन कैफ़ी आज़मी सभागार में किया गया।

ललिता पांडे की एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन
ललिता पांडे की एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन
 उद्घाटन में लखनऊ के आर्ट्स कालेज के विभागाध्यक्ष डा अवधेंश मिश्रा , श्रीमती ललिता पांडे की चित्रकला की प्रसंशा करते हुए कहा कि ललिता पांडे आज लखनऊ में एक अलग पहचान बना चुकी है इससे पूर्व भी इनकी अनेक प्रदर्शनी लगाई जा चुकी है।
 
इस अवसर श्रीमती ललिता पांडे द्वारा चित्रित डा अपूर्वा अवस्थी की कन्नौजी लोककथा की पुस्तक गुइयां भी रखी गई, इस पुस्तक की प्रत्येक कहानी का चित्र ललिता पांडे ने लोककला में अपने सधे हुए हाथों से बनाया एवं आकर्षक कवर पेज भी बनाया है।
 
उद्घाटन में भाजपा नेत्री ममता गौरी सिंह, आलोक निगम,प्रो मंजुला उपाध्याय, श्री हेमंत उपाध्याय श्री अनिल तिवारी,रश्मि पंत डा संगीता शुक्ला ,डा रीता तिवारी ,डा सुनीता सिंह ,लीना विज,श्रवन विश्नोई एवं अन्य शहरी गणमान्य व्यक्ति और कला प्रेमी उपस्थित रहें।

Published: 12-06-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल