Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

10 दिवसीय : पुस्तक मेला

गत सप्ताह 26 से 4 जून तक आलमबाग स्थित शालीमार गेटवे पर 10 दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया

पुस्तक मेला
पुस्तक मेला

बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमियों ने इस पुस्तक मेले में हिस्सा लिया| आयोजक समिति के कार्यकर्ता पुनीत ने बताया कि ये मेला थोड़ा अलग था| यहां आकर पुस्तक प्रेमियों ने अपनी पसंदीदा पुस्तकों को देखा, पढ़ा और जमकर खरीदारी भी की, अलग अलग सेल्फ मे अलग अलग भाषाओं से सम्बन्धित नाना प्रकार की पुस्तको को पाकर वे आनन्दित हो उठे,

मेले में खास बात थी की वहां 1200,1900, 2200 और 4000 Rs boxes थे, बॉक्स में बॉक्स बंद होने तक जितनी चाहे पुस्तक रख सकतें हैं| हर प्रकार की पुस्तको पर अलग अलग छूट थी, जिसका लाभ पुस्तक प्रेमियों ने उठाया| मेले में आकर युवा, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग बेहद लाभान्वित हुए|


Published: 09-06-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल