Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रंग रंग के धागे का विमोचन : कथारंग की विशेष प्रस्तुति

कथारंग की विशेष प्रस्तुति
कथारंग की विशेष प्रस्तुति

दैनिक जागरण उत्तर प्रदेश के राज्य संपादक आशुतोष शुक्ल के नवीन कहानी संग्रह रंग रंग के धागे का विमोचन रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के डीपीए सभागार में संपन्न हुआ। कथारंग के बैनर तले हुए इस पुस्तक विमर्श कार्यक्रम में पद्मश्री मालिनी अवस्थी मुख्य अथिति थी।

कथारंग समूह ने अपनी विशिष्ट कहानी पाठ शैली में इस पुस्तक की दो कहानियों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को पुस्तक के भीतर मौजूद मार्मिकता से साक्षात्कार करा दिया। संस्था की अध्यक्ष नूतन वशिष्ठ ने बदला शीर्षक कहानी पढ़ी तो वहीं सचिव अनुपमा शरद और सोम गांगुली ने मिलकर गईया! गईया का बच्चा कहानी पढ़कर उपस्थिति सभी लोगों को भावुक कर दिया।

पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने पुस्तक की भाषा और लेखन शैली पर प्रकाश डालते हुए पुस्तक की कहानी ठेंस को कालजई श्रेणी में रखते हुए संग्रह की कुछ अन्य कहानियों के कथानक और उनके पात्रों की विविधता व विशिष्टता को सामने रखा। 

कार्यक्रम में लखनऊ की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की जिनमें शिक्षाविद् दुर्गेश श्रीवास्तव, किस्सागो हिमांशु बाजपेई, संपादक सुधीर मिश्र, अपूर्वा अवस्थी, ममता शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

 

- द्वारिका नाथ पांडेय 


Published: 03-03-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल