Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हर्षिता अरोड़ा ने की : यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण

ऋषिकेश निवासी हर्षिता अरोड़ा ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर किया ऋषिकेश का नाम रोशन।

यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण
यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला,पार्षद व सभासदो ने हर्षीता अरोड़ा को यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उनके निवास स्थान पहुंचकर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया है ।कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि हर्षिता अरोड़ा ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर नहीं केवल ऋषिकेश का गौरव बढ़ाया है बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है जिस प्रकार हर्षिता की मेहनत व उनके माता-पिता का संघर्ष कामयाब हुआ है ठीक उसी प्रकार ऋषिकेश के हर छात्र छात्राओं को हर्षिता से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि अपने माता-पिता व ऋषिकेश का नाम रोशन करें, ताकि ऋषिकेश का नाम पूरे देश व प्रदेश में रोशन हो। मौके पर सभासद गजेन्द्र सजवान, सभासदपति अजय रमोला, व राजेश कुमार मौजूद थे।


Published: 06-03-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल