Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश : पुस्तक प्रदर्शनी

पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के विवेकानंद सभागार में हिंदी विभाग एवं सामाजिक सांस्कृतिक संस्था " नवोन्मेष" के संयुक्त तत्वावधान में एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

पुस्तक प्रदर्शनी
पुस्तक प्रदर्शनी

कार्यक्रम के दौरान पाब्लो नेरुदा, बर्टोल्ड ब्रेख्त ,शशि प्रकाश,पॉल रॉब्सन, राजेश सकलानी, मुक्तिबोध आदि की प्रसिद्ध कविताओ पर आधारित पोस्टर कविता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं तथा फैकेल्टी सदस्यों के साथ संवाद का कार्यक्रम संपन्न भी संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्रोफेसर कल्पना पंत जी ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर पंडित ललित मोहन शर्मा कैंपस के निदेशक ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद हैं। उन्होंने नवोन्मेष संस्था के द्वारा इन प्रकार की प्रतियोगिताओं के संवर्धन कार्य की सराहना किया। 

हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुक्तिनाथ यादव ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया की चकाचौंध के बीच पुस्तकें अपनी चमक खोती जा रही हैं। यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तकों के प्रति अनुराग का भाव जगाने में सक्षम होगी। इस दौरान कला संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश चंद्र गोस्वामी ने बताया कि कैंपस बनने के उपरांत यहां पहली बार पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई है। इस कार्य हेतु उन्होंने हिंदी विभाग की सराहना किया। हिंदी विभाग के प्रोफेसर अधीर कुमार ने कहा कि केवल अपनी बात कहना ही साहित्य नहीं है, साहित्य का मतलब सबको साथ लेकर चलना है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हिंदी के लब्धप्रतिष्ठित कथाकार नवीन कुमार नैथानी ने कहा जो साहित्य लिखना चाहते हैं उनके लिए पढ़ना बहुत जरूरी है किताबों का कोई विकल्प नहीं होता। 

राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के प्रोफेसर संजीब नेगी ने अपना साहित्यिक अनुभव छात्रों से साझा किया। नवोन्नमेष संस्था की संयोजिका कविता कृष्णपल्लवी ने नवयुवकों में घट रही साहित्य प्रेम की चेतना को बढ़ाने के लिए साहित्य की ओर कदम बढ़ाने की आवश्यकता को व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर संपन्न युवा कहानी लेखन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया जिसमें " ए"ग्रुप में 

विवेक लोधी डोईवाला कॉलेज,

तनुज प्रताप सिंह डी.ए.वी पीजी कॉलेज देहरादून तथा 

भारत भूषण पुरोहित डी.ए.वी पीजी कॉलेज देहरादून ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में हिंदी विभाग की शोध छात्र एकता मौर्य तथा श्वेता पटवाल का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में देहरादून एवं हरिद्वार जनपद में स्थित ढेर सारे छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम में डॉक्टर गुलशन कुमार ढींगरा, प्रोफेसर हेमलता मिश्रा, प्रोफेसर प्रशांत कुमार सिंह , डॉक्टर पूनम पाठक , डॉ संगीता मिश्रा , डॉक्टर प्रमोद कुकरेती, डॉ विजय श्रीवास्तव, डा०परवेज अहमद, डॉ विभा कुमार डॉक्टर हितेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।


Published: 06-03-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल