Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

10 दिवसीय गांधी शिल्प मेला : समापन

समापन
समापन

गत 1 से 10 मार्च तक गोमती नगर लखनऊ स्थित संगीत नाटक अकादमी परिसर में गांधी शिल्प मेला का आयोजन किया गया।

इस 10 दिवसीय मेले में देश के विभिन्न राज्यों जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, आसाम, पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, झारखंड आदि राज्यों के कारीगरों द्वारा लगभग 150 स्टॉल्स पर वहां की खास वस्तुओं को मेले में लगाया गया।

 

मेला आयोजकों द्वारा अकादमी परिसर को प्रवेश द्वार से मेला परिसर तक रंग बिरंगी झंडियों, शामियानों द्वारा सुसज्जित किया गया था, जो आगंतुकों को मेला आने के लिए आमन्त्रित कर रहा था।

 

प्रतिदिन 11 से 9 बजे तक लखनऊ और आस पास के क्षेत्रों से हर आयु वर्ग के युवा, महिला और पुरूषों के साथ साथ बड़े बुजुर्गों ने भी अपनी जरूरतमंद चीज़ों की खूब खरीदारी की।।

 

सहारनपुर के लकड़ी के किचन और सजावटी सामान, गुजरात के बैग और कुशन्स, पंजाब की जूतियां, जयपुर की कुर्तियां और ड्रेस मैटेरियल, कन्नौज की इत्र और सुगन्धित धूप और अगरबत्ती, चीनी मिट्टी रसोई बर्तन, टेराकोटा गुल्लक और खिलौने, कॉटन दुपट्टे और साड़ियां, बाराबंकी की हस्तकला, कुरोसिया से बैग्स, डॉल्स, कानपुर के लैदर बेल्ट व बैग्स, लखनऊ का चिकन वस्त्र, बेड शीट्स, दरी, कुशन, कर्टन्स आदि अनेक वस्तुओं को सभी ने देखा, सराहा और खूब खरीदारी भी की।

 

- बबिता बसाक, लखनऊ


Published: 10-03-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल