‘द कलर आॅफ डार्कनेस’ 25 मई को रिलीज होगी
आस्ट्रेलिया और भारत में हिंसक वारदातों को केन्द्र में रख कर बनायी गयी फिल्म, द कलर आॅफ डार्कनेस भारत में 25 मई 2017 को रिलीज की जा रही है। युवाओं के बीच समसामयिक भेदभाव और हिंसा की समस्या को सामने लाने वाली यह फिल्म भारत और आस्ट्रलिया का ज्वाइंट वेंचर है। आस्ट्रेलिया में बहुसभ्यताओं के चलते तो भारत में जातिगत कारणों से पनप रहे युवाओं के बीच संघर्ष की पड़ताल इस फिल्म में की गयी है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को बनाया है गिरीश मकवाना ने। इस फिल्म के पटकथा लेखक, निर्माता, निर्देंशक, कम्पोजर और म्यूजिशियन हैं गिरीश मकवाना जो भारत-ंउचयआस्ट्रेलिया के परफेक्ट फिल्ममेकर माने जाते हैं। फिल्म में आस्ट्रेलियाई पत्रकार की नजर से समस्या को सामने रखा गया है जिसे मेलबोर्न में भारतीय छात्र पर नस्ली हमले की रिपोर्टिंग करने भेजा गया है। भारत में इस फिल्म की मार्केटिंग चन्द्र भूषण सिंह की ब्लैक एंटरटेनमेंट कंपनी कर रही है।
Trailer :
Song :