सूत्रधार संस्था द्वारा 18वें रंग महोत्सव का आयोजन आजमगढ़ में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का प्रारंभ लोकरंग प्रस्तुतियों से हुआ।
जिसमें गीत, नृत्य आदि प्रस्तुतियों में अंगद कश्यप, रंजीत कुमार, प्रवीन पाठक, सत्यम कुमार, गोपाल मिश्रा, सूरज सेहगल आदि कलाकारों ने प्रस्तुति दी
कार्यक्रम में लखनऊ की संता कथा रंग फाउंडेशन ने प्रतिभाग किया। कथा रंग फाउंडेशन द्वारा पहली प्रस्तुति के रूप में प्रेम चंद की बूढ़ी काकी का वाचन पुनीता अवस्थी , अनुपमा शरद , नूतन वशिष्ठ ने किया।
दूसरी प्रस्तुति अमृता प्रीतम की कहानी कर्मा वाली रही जिसका वाचन कनिका अशोक , सोम गांगुली ने किया
तीसरी प्रस्तुति के रूप में सुभाष चंदर की कहानी सच्ची मुच्ची की प्रेम कहानी का वाचन अनुपमा शरद , सोम गांगुली ने किया।
मुख्य अतिथि निरहुआ ने कहा की बिना किसी संगीत बिना के आप सबने कहानियों का इतना मनोरम सुंदर वाचन किया की मैं भावुक हो गया।