फोटो लेंस निर्माता जापान की अग्रणी कंपनी टैमरॉन की इंडिया इकाई पिछले १४ वर्षों से प्रदर्शनियों, वर्कशॉप, फोटोवॉक के माध्यम से फोटोग्राफर्स को नई तकनीक और कला से अवगत करा रही है.
उनके द्वारा लखनऊ शहर में इस रविवार(11 Feb'24) फोटो और वीडियो वर्कशॉप आयोजित की गयी ! यह आयोजन मसाकी कैफ़े कोचर, केडी बाबू स्टेडियम मेट्रो पर सुबह ८ बजे से शुरू हुआ ।
लखनऊ के कई जाने माने फोटोग्राफर्स श्री अरुण पुष्कर, श्री अविनाश लिटिल,साहिल सिद्दीकी(टाइपा प्रेजिडेंट) भी फोटोग्राफर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे।
इंटरनेशनल अवार्डेड फोटोग्राफर एवं मेंटर अंशुल मेहरोत्रा ने फोटोग्राफी व विडिओग्राफी की बारीकियाँ और नयी टेक्नोलॉजी की जानकारी फोटोग्राफर्स को दी. इस मौके पर कंपनी रिप्रेजेन्टेटिव प्रभात झा और और सुमित सिंह ने टैमरॉन के नए लेंस फोटोग्राफर को प्रैक्टिकल शूट के लिए दिए, उनके अनुसार अब इस तरह के आयोजन लखनऊ और आस पास के शहरों में और भी अधिक होते रहेंगे.