Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

फेसबुक लाइव के माध्यम से सुनिए कहानी : कथारंग की जुबानी

12 जनवरी 2024 शाम 6 बजे सोम गाँगुली की आवाज़ में सुनिए भगवतीचरण वर्मा जी द्वारा रचित कहानी "वरना हम भी थे आदमी काम के"

 कथारंग की जुबानी
कथारंग की जुबानी

कथारंग सतत 2 वर्षो तक फेसबुक के माध्यम से विभिन्न कहानियां लेकर आप सभी के मध्य उपस्थित था । कुछ कारणों से हम बीच में लाइव नही आ सके , परंतु श्रोताओं व दर्शकों के आदेश को शिरोधार्य कर हम पुनः आप सभी के बीच उपस्थित हैं।

नए साल से हम पुनः आप सभी के बीच कहानियां लेकर आ रहे है । क्योंकि कहानियां आज भी , कल भी ।

यह लाइव महीने में दूसरे व चौथे शुक्रवार को होगा।

तो जुड़िएगा कथारंग के facebook live में 12 जनवरी 2024 शाम 6 बजे।


Published: 11-01-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल