कथारंग सतत 2 वर्षो तक फेसबुक के माध्यम से विभिन्न कहानियां लेकर आप सभी के मध्य उपस्थित था । कुछ कारणों से हम बीच में लाइव नही आ सके , परंतु श्रोताओं व दर्शकों के आदेश को शिरोधार्य कर हम पुनः आप सभी के बीच उपस्थित हैं।
नए साल से हम पुनः आप सभी के बीच कहानियां लेकर आ रहे है । क्योंकि कहानियां आज भी , कल भी ।
यह लाइव महीने में दूसरे व चौथे शुक्रवार को होगा।
तो जुड़िएगा कथारंग के facebook live में 12 जनवरी 2024 शाम 6 बजे।