Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

देहरादून लच्छीवाला नेचर पार्क : पिकनिक मनाने पहुचें छात्र

देहरादून लच्छीवाला नेचर पार्क में पिकनिक मनाने गए ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल जूनियर छात्र छात्राओं ने खूब मनोरंजन किया है । ढालवाला ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा पांचवी से आठवी तक के छात्र _ छात्राएं रविवार को अपनी कक्षा अध्यापिकाओं सहित देहरादून लच्छीवाला नेचर पार्क में पिकनिक मनाने हेतु गए।

पिकनिक मनाने पहुचें छात्र
पिकनिक मनाने पहुचें छात्र

विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग व प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने सभी बच्चों को खाने पीने की बहुत सी वस्तुएं वितरित की। साथ ही सभी बच्चों को पिकनिक की शुभ यात्रा हेतु उन्हे शुभकामनाएं भी दी।

साथ ही सभी बच्चों को प्रकृति का भरपूर आनंद लेने के साथ साथ मनोरंजन हेतु भी उन्हे प्रोत्साहित किया। सभी बच्चे उत्साह से भरपूर मनोरंजन हेतु भोजन से भरे अपने बैग और बहुत कुछ अपने साथ पिकनिक लेकर गए और साथ ही सभी बच्चों ने आपस में मिलबांटकर खाया_पिया और बहुत आनंद भी उठाया। सभी बच्चें पिकनिक जाने के लिए बहुत खुश और उत्साहित थे।

उन्होंने उत्साहपूर्वक प्रकृति की आकर्षक सुंदरता और प्रचुरता और वहां के एक जानकारीपूर्ण स्थान है जो न केवल उत्तराखंड की जैव विविधता बल्कि इसकी ऐतिहासिक संस्कृति के बारे में भी बताता है एवम उत्तराखंड की वनस्पतियों और जीवों के बारे में हर छोटी से छोटी जानकारी मिलती हैं और इसमें उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों, अनाजों, औजारों, कलाकृतियों, लोक नृत्यों और कई अन्य चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

साथ में अनेकों प्रकार की सुंदर,सुनहरी मछलियों की बहुत ही प्रजातियों का अवलोकन भी किया। इस मनोरंजनपूर्ण यात्रा ने उन्हें अपने बंधनों को मजबूत करने का एक शानदार अवसर दिया।

एक-दूसरे के साथ मस्ती करते, गाते और बातचीत करते हुए बच्चों का संपूर्ण दिन मनोरंजनपूर्ण रहा। मौके पर बच्चों सहित समन्वयक आरती कुरियाल,ज्योति कोठियाल,रजनी शर्मा, कक्षा अध्यापिकाएं सरिता डंगवाल, नीलाक्षी गुप्ता, प्रियंका जुगरान सहित अन्य मौजूद रहे ।


Published: 24-12-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल