मंडल मुख्यालय पौड़ी में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा नई पेंशन व्यवस्था के विरोध में काला दिवस मनाया गया इस मौके पर शिक्षकों एवं कार्मिकों ने नई पेंशन व्यवस्था के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर के समीप हेमंती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर नई पेंशन व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर मोर्चे के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि 1 अक्टूबर 2005 को नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई थी जो की कार्मिकों के हित में नहीं है कहा कि इसी के विरोध में राज्य के प्रत्येक जनपद मुख्यालय में नई पेंशन व्यवस्था के विरोध में मोर्चे से जुड़े शिक्षक और कार्मिक प्रदर्शन कर एनपीएस की प्रतियां जलाकर काला दिवस मना रहे हैं।
जिसके क्रम में आज मंडल मुख्यालय पौड़ी में भी नई पेंशन योजना पर विरोध दर्ज कर पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल करने की मांग की गई।प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत, जिला अध्यक्ष पौड़ी भगवान सिंह नेगी, प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह रावत, जिला सचिव मनोज काला, प्रदेश प्रवक्ता कमलेश मिश्रा, संरक्षक जसपाल रावत आदि की मौजूदगी रही।