Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह : महिलाओं को किया जा रहा आत्मनिर्भर

लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्धारा महिलाओं को किया जा रहा आत्मनिर्भर

महिलाओं को किया जा रहा आत्मनिर्भर
महिलाओं को किया जा रहा आत्मनिर्भर

दीनदयाल राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण मिशन के तहत लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा माता की चुनरी बनाने का कार्य किया जा रहा है । बता दे लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी गुरुंग ने जानकारी देते हुए बताया की मां पतित पावनी नवदुर्गा के नवरात्रे आ रहे हैं सभी बहनों में बहुत ही उत्साह उमंगऔर श्रद्धा पूर्वक माता रानी की चुनरीयां तैयार की है । उन्होंने कहा की चुनरीयों का डिजाइन सभी को पसंद आ रहा है और बड़ी संख्या मे लोग चुनरी खरीद रहे है । बताया की मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं । उन्होंने कहा की हमने बहनों को आत्मनिर्भर बनने के लिए माता रानी की चुनरी बनाने के कार्य को चुना उन्होंने सभी माता रानी के भक्तों से निवेदन किया कि आप सभी हमारे द्वारा बनाई गई चुनरी खरीद कर सभी बहनों का आत्म बल बढ़ाएं । मौके पर उमा सैनी , अनामिका कश्यप,अनीता बिष्ट, भावना देवी, आशा देवी, माधवी देवी, अनीता देवी, सहित अन्य मौजूद रहे।


Published: 17-03-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल