रविवार को ऋषिकेश पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में श्यामपुर फाटक के पास से सेंट्रो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07Y3779 ने कुल 10 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न भिन्न ब्रांड की तस्करी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया। अभियुक्त की पहचान पारस ठाकुर पुत्र दिनेश ठाकुर 20 ईदगाह प्रकाश नगर थाना कैंट जनपद देहरादून उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी श्यामपुर जगत सिंह , हेड कांस्टेबल अमित राणा ,कांस्टेबल शशिकांत ,कॉन्स्टेबल विजेंद्र पुंडीर शामिल थे।