Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पुलिस की छापेमारी : दो कैंप संचालक गिरफ्तार

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी स्थित कैंप और रिसॉर्ट में पुलिस ने अचानक छापेमारी कर दी। इस दौरान दो कैंप संचालक पर्यटकों को अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पकड़े गए।

दो कैंप संचालक गिरफ्तार
दो कैंप संचालक गिरफ्तार

पुलिस ने कैंप संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके खिलाफ अवैध रूप से शराब पिलाने सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है।

बता दें कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को शिकायत दी की शिवपुरी के कई कैंप और रिसॉर्ट में संचालक अवैध रूप से पर्यटकों को शराब पिला रहे हैं। शिकायत के आधार पर इंस्पेक्टर रितेश शाह ने एसएसआई योगेश पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेज दी। कैंप में अचानक पुलिस का छापा पड़ा तो संचालकों में हड़कंप मच गया।

इस दौरान ब्लू हेवन कैंप और रॉयल ग्रीन कैंप में संचालक दीपक और देवेंद्र पर्यटकों को अवैध रूप से शराब पिलाते हुए मिले। पुलिस ने संचालकों को फटकार लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि 25 कैंप में छापेमारी की गई है। फिलहाल दो कैंप में पर्यटकों को शराब पिलाने का मामला सामने आया है। संचालकों को चेतावनी दी है कि पर्यटकों को अवैध रूप से शराब न पिलाई जाए ।


Published: 30-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल