Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बाइक चोरी के आरोप में : एक युवक गिरफ्तार

बाइक चोरी के आरोप में विधि विवादित किशोर को बीईएल रोड कोटद्वार से पुलिस ने किया गिरफ्तार, किशोर की कब्जे से दो अन्य वाहन भी किए गए बरामद

एक युवक गिरफ्तार
एक युवक गिरफ्तार
बाइक चोरी के आरोप में एक विधि विवादित किशोर को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नींबूचौड़ निवासी मनोज बिष्ट में कोतवाली कोटद्वार में प्राथमिक की दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी स्प्लेंडर चोरी कर ली गई।
 
शिकायत के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा पंजीकृत किया गया वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने के आदेश दिए गए।
 
जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण को लेकर मुखबिरों की सूचना के आधार पर थाना कोटद्वार में पंजीकृत चोरी की घटना में संलिप्त 17 वर्षीय विधि विवादित किशोर के कब्जे से अभियोग से संबंधित वाहन समेत उसकी निशानदेही पर दो अन्य वाहनों को बरामद किया गया। बताया की विधि विवादित किशोर को बीईएल रोड कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सुधा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Published: 29-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल