Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

प्रतीतनगर ग्राम प्रधान ने : बदहाल मार्गो को लेकर सौंपा ज्ञापन

बदहाल मार्गो को लेकर सौंपा ज्ञापन
बदहाल मार्गो को लेकर सौंपा ज्ञापन

प्रतीतनगर ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत में बदहाल मार्गो को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे । गुरुवार को ग्राम प्रधान प्रतीतनगर अनिल कुमार ने क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन सौंपा है।

प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रतीतनगर से अन्य तीन गावों का मुख्य मार्ग होकर जाता है, लेकिन मुख्य मार्ग पर रेलवे फाटक होने के कारण बार-बार रेलवे फाटक बन्द रहने से सभी को एक मात्र वैकल्पिक मार्ग मुर्गी फार्म से आवागमन करना पड़ता है,

जो कि अत्यधिक क्षतिग्रस्त है, और आये दिन ग्रामीणों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। उन्होंने जनसमस्या को ध्यान में रखकर शीघ्र अतिशीघ्र प्रतीतनगर के वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करवाने की मांग की है ।

बताया कि क्षतिग्रस्त मार्ग प्रतिदिन दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है । मौके पर प्रधान अनिल कुमार , बलविंदर सिंह लल्ला , सजीव चौहान , अरविंद सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।


Published: 28-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल