ताला तोड़कर लाखों की नगदी और जेवरात चोरी
खैरी कला गांव में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों की नगदी और हजारों के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है । घटना के समय घर पर कोई नहीं था पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । बता दे की घटना खैरी कला गांव की है जहां स्थानीय निवासी जितेंद्र नेगी के मकान का ताला दिनदहाड़े तोड़ दिया गया है जितेंद्र हरिद्वार स्थित एक कंपनी में कार्य करते हैं ।
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह रोज कंपनी में काम करने के लिए सुबह ही निकल जाते हैं उनकी पत्नी भी किसी कार्य के लिए चली जाती है बच्चे स्कूल चले जाते हैं मेरी पत्नी जब कम से घर लौटी तो मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था घर के भीतर अलमारी खुली पड़ी थी अटैची से लेकर दीवान बेड तक चोरों खंगाल दिया था , जिसमें अलमारी में रखी हुई नगदी , जेवरात चोरी कर लिए थे ।
ऐसी घटनाएं होने से लगातार क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है । रायवाला थानाध्यक्ष होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मामले को लेकर फिलहाल तहरीर नहीं मिली है जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है।