Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मुनिकीरेती क्षेत्र : हटाए गए अतिक्रमण  

 हटाए गए अतिक्रमण  
हटाए गए अतिक्रमण  
बुधवार को आगामी  त्योहारी सीजन व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने के दृष्टिगत मुनि की रेती क्षेत्र में नवनीत भुल्लर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशनुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह के नेतृत्व में थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा नगर पालिका मुनि की रेती के सहयोग से खारास्रोत, शिवानंद गेट, राम झूला रोड व राम झूला पार्किंग आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया।
 
अतिक्रमण के दौरान ठेलिया, फड़ व फेरी लगाने वालों का सत्यापन किया गया तथा अवैध रूप से ठेली तथा फड़ लगाने वाले 40 संदिग्ध व्यक्तियों का 81व 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
 
मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी , थानाध्यक्ष मुनीकीरेती रितेश शाह,  उपनिरीक्षक योगेश पांडे , सुनील पंत सहित अन्य  मौजूद रहे।

Published: 27-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल