Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी : लूटा गया मोबाइल फोन बरामद

लूटा गया मोबाइल फोन बरामद
लूटा गया मोबाइल फोन बरामद

सोमवार को वादिनी श्रुचि पुंडीर पत्नी विजयपाल पुंडीर निवासी द्वारा थाना हाजा पर आकर सूचना दी कि दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा मेरा मोबाइल फोन छीनकर ले गए है। जिस सूचना पर तत्काल थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 50/23 धारा 392 ipc पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उ0नि0 रघुवीर कपरवान के सुपुर्द की गई।

आज रानीपोखरी पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण 1.गौरव व 2.सनी को पुलिस टीम द्वारा बड़कोट रोड रानीपोखरी से लूटे गए मोबाइल फोन व लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित रंगे हाथ पकड़ा गया।  लूटा गया मोबाइल व आधारकार्ड बरामद किया गया ।

अभियुक्तों की पहचान गौरव पुत्र राजू निवासी पुराकला थाना बीननगर थाना हाथरस जिला हाथरस उ0प्र0 उम्र- 18 वर्ष ,सनी पुत्र लोकमन सिंह निवासी उपरोक्त उम्र- 20 वर्ष के रूप में हुई है ।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रघुवीर कपरवान , हेड कॉस्टेबल धीरेन्द्र यादव , कांस्टेबल विजय कुमार , दिनेश सिंह शामिल थे।


Published: 26-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल