Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जिलाध्यक्ष रविंद्र सिह राणा ने : आईटीपीएल में चल रही समस्याओं की दी जानकारी

आईटीपीएल में चल रही समस्याओं की दी जानकारी
आईटीपीएल में चल रही समस्याओं की दी जानकारी

भारतीय जनता पार्टी सांगठनिक जिला ऋषिकेश के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिह राणा द्वारा सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट जी से औपचारिक भेंट वार्ता की जिसमें वार्ता के दौरान उन्होंने आईटीपीएल में चल रही समस्याओं से सभी सम्मानित जनों को अवगत कराया l

रविन्द्र राणा ने कहा कि आईडीपीएल कॉलोनी परिसर मे विद्यमान केन्द्रीय विद्यालय व इंटरमीडिएट कालेज की बिजली कटने पर स्थानीय विद्यार्थियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे कि उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है l उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को प्राथमिकता से समस्या का समाधान निकालने हेतु निर्देशित कर दिया गया ।

जिसके आधार पर उक्त संस्थान अपने विद्युत संयोजन हेतु आवेदन करेंगे। उन्होंने बताया की जरूर कोई हल अवश्य निकलेगा l


Published: 26-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल