Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश पुलिस : कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

कुल 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 महिला अभियुक्ता एवं 48 पव्वे देशी शराब के साथ 01 पुरुष अभियुक्त भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार

 कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

सोमवार को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में
1-गुरुंग द्वार रूषा फॉर्म के पास से एक महिला अभियुक्ता आशा पत्नी दर्शन सिंह निवासी शहीद स्मारक रूशा फॉर्म गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश को कुल 10 लीटर कच्ची शराब के साथ

2-सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश के पास से एक अभियुक्त सम्राट यादव पुत्र गणेश यादव निवासी ग्राम नवादा कुतला थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून को कुल 48 पव्वे देसी शराब जापान के
गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।

पुलिस टीम
1-हेड कांस्टेबल संदीप राठी
2-कांस्टेबल नंदकिशोर
3-कांस्टेबल मनमोद राणा
4-महिला कांस्टेबल मोनिया


Published: 25-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल