पौड़ी कोर्ट में किया जा रहा पेश
पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर में नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध रूप से चल रहे कसीनो में गुरुवार की रात पुलिस ने छापा मार कर 32 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जिसमें 28 जुआरी तथा चार कसीनो के कर्मचारी शामिल थे। सभी 32 आरोपितों को आज पुलिस द्वारा मुख्यालय पौड़ी लाकर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसमें से 16 जुआरी दिल्ली, पांच उत्तर प्रदेश 6 हरिद्वार और एक पौड़ी गढ़वाल का है।
जुआरियों में उत्तराखंड पुलिस का एक सिपाही भी है। पुलिस को घटनास्थल से कैसीनो चिप्स, ताश की गाड़ियां कैश तथा मोबाइल फोन बरामद हुआ। मौके पर आरोपितों की आठ लग्जरी कार और दो टैक्सी भी मिलीं। जिन्हें की पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया। केसिनो रिजॉर्ट के वैलनेस सेंटर में चल रहा था उसे भी सील कर दिया गया है।
अवैध रूप से कसीनो का संचालन करने के आरोप में रिजॉर्ट मलिक आरके गुप्ता सहित चार व्यक्तियों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है। चारों की तलाश की जा रही है। वहीं गिरफ्तार 32 आरोपितों को आज मुख्यालय पौड़ी लाकर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई चल रही है।