पूर्ति निरीक्षक ने सिलेंडर किया जब्त
मुख्यालय पौड़ी के मुख्य बस अड्डे पर निर्माणाधीन गार्डर पुल में वेल्डिंग को लेकर किए जा रहे घरेलू गैस के उपयोग पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा गैस सिलेंडर को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। जिला खाद्य पूर्ति कार्यालय पौड़ी के पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र बुटोला ने सूचना मिलने पर आकस्मिक छापेमारी की कार्रवाई की। कार्रवाई में पुल की वेल्डिंग में काम लाया जा रहा सिलेंडर जब्त कर लिया गया।
जानकारी देते हुए पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र बुटोला तथा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एमएल वर्मा ने बताया कि मुख्य बस अड्डे में निर्माणाधीन गार्डर पुल के निर्माण में कमर्शियल गैस की बजाय घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा था। जिसको लेकर की गई कार्रवाई में मौके से एक सिलेंडर को जब्त कर लिया गया। बताया कि निर्माण एजेंसी को पल की वेल्डिंग में घरेलू गैस का इस्तेमाल न करने की चेतावनी भी गई है।