Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

महिला आरक्षण बिल : हापौर अनिता ममगाई ने जताई ख़ुशी

हापौर अनिता ममगाई ने जताई ख़ुशी
हापौर अनिता ममगाई ने जताई ख़ुशी
महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद शुक्रवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने प्रदेश मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट को मिष्ठान खिलाकर खुशी जताई।उन्होंने इस ऐतिहासिक बिल पारित कराने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
 
शुक्रवार को नारी शक्ति विधेयक पारित होने पर महापौर भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंची और तमाम कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाई ।
 
उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट से मुलाकात की और उनको मिष्ठान खिलाकर खुशी सांझा की।महापौर ने बताया कि ये ऐतिहासिक बिल इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में सदैव अंकित रहेगा । आने वाली हर पीढ़ी तक इस दिवस की और इस निर्णय की चर्चा होगी।
 
उन्होंने कहा कि आज देश की हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है।यह कोई सामान्य कानून नहीं है। यह नए भारत का उद्घोष है। यह बहुत बड़ा और मजबूत कदम है। महिलाओं का जीवन सुधारने के लिए जो गारंटी मोदी जी ने दी थी, उसका यह प्रत्यक्ष प्रमाण है।

Published: 22-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल