Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मंडल अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर : बैठक आयोजित

बैठक आयोजित
बैठक आयोजित

श्यामपुर गढ़ी के बारात घर में मंडल अध्यक्ष नियुक्त को लेकर बैठक आयोजित की गई । इस दौरान गुमानीवाला, भट्टोंवाला, गढ़ी मयचक, खैंरी खुर्द व खैंरी कलाँ ग्रामसभा के कांग्रेस जन ने शिरकत की। पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ० के एस राणा ने बैठक में कांग्रेस के नवगठित गुमानीवाला गढ़ी मण्डल के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई व सर्वसम्मति से नाम लिये गये जिसकी घोषणा ज़िलाध्यक्ष परवादून की संस्तुति पर श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा की जायेगी ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुऐ डा० के एस राणा ने कहा कि संगठन की मज़बूती को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि पूरे देश में ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय पंचायत के व शहरी क्षेत्रों में वार्डों के लगभग 20 बूथ स्तर पर एक मण्डल का गठन कर उसकी कार्यकारिणी घोषित की जायेगी जोकि ब्लॉक कमेटी के आधीन कार्य करेगी और बूथ स्तर पर बीएलओ बनाकर नये कार्यकर्ता को जोड़ने का काम करेगी ।

कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जल्द ही ऋषिकेश विधानसभा के महानगर और श्यामपुर ब्लॉक में छः मण्डलों को गठित कर उनकी कार्यकारिणी घोषित होगी जबकि रायवाला ब्लॉक के दोनों मण्डलों का गठन पूर्व में कर दिया गया है ।

रमोला ने बताया कि जल्द ही बूथ स्तर पर भी कार्यकारिणी का चयन हो जायेगा और जिस प्रकार रायवाला व आज गढ़ी में बैठक कर मण्डल अध्यक्ष के नामों पर चर्चा की गई उसी प्रकार जल्द ही खदरी- श्यामपुर व महानगर में भी बैठक कर मण्डल अध्यक्ष के नामों पर चर्चा कर उनकी घोषणा की जायेगी । उन्होंने कहा कि पैनल बनाकर ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल को भेजा जाएगा ।

मौके पर पूर्व मंडी समिति सभापति जय सिंह रावत, प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, पूर्व प्रधान सतीश रावत, उप प्रधान रोहित नेगी, ज़िला महासचिव रमेश रागंड, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चौहान,राजेन्द्र गैरोला, राव शाहिद अहमद , शिव दयाल रतूड़ी, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरज भट्ट, हर्षपति सेमवाल,ज़िला महासचिव देव पोखररियाल, धमेंद्र सिंह, हीरा सेसवाल, विशाल सजवाण, वीरपाल सिंह राणा, विनोद पोखरियल, देवेन्द्र बेलवाल, धीरेंद्र सिंह, सम्भू शंकर, देवेंद्र चौधरी, मान सिंह तोपवाल, बलदेव सिंह नेगी, गौतम सिंह नेगी, महाबीर सिंह बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे।


Published: 22-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल