Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जिलाधिकारी द्वारा जनसुनवाई का आयोजन : 86 शिकायतें पहुँची

 86 शिकायतें पहुँची
86 शिकायतें पहुँची

जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन किया । इसमें 86 शिकायतें पहुँची , जनसुनवाई में पारिवारिक वृद्धजनों के प्रकरणों से सम्बन्धित अधिक शिकायतें प्राप्त हुई।

इसके अतिरिक्त एमडीडीए, नगर निगम, लोनिवि, शिक्षा, सिंचाई, श्रम विभाग, वन, परिवहन अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई । डीएम सोनिका ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने को लॉगिन को नियमित रूप से देखने के निर्देश देकर भूमि से सम्बन्धित प्राप्त हो रही शिकायतों पर मौका मुआवना करते हुए जांच प्रस्तुत करने तथा भूमि फ्राड की शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए है ।

वही ऋषिकेश में भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकान का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को दूरभाष पर निर्देश दिए जिसके क्रम में अवगत कराया गया कि मुआवजा राशि चैक सम्बन्धित को तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा।समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारण करना सुनिश्चत करें ।

मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर नन्दन कुमार, विशेष भू अध्याप्ति अधिकारी के.एस नेगी, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंढियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, अधिशासी अभियंता लोनिवि जितेन्द्र त्रिपाटी, अधिशासी अभियंता विद्युत राकेश कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, जिला पूर्ति अधिकारी विवेक शाह, जिला प्राबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।


Published: 28-08-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल