मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धामी ने देहरादून में शहीद दुर्गा मल्ल पार्क में आजाद हिंद फौज के वीर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले गोरखा समुदाय के लोगों को भी सम्मानित किया।
अल्पायु में ही मेजर दुर्गा मल्ल जी ने माँ भारती की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध लड़ने का जो दृढ़ साहस दिखाया, वो सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने सैनिकों व उनके आश्रितों को मिलने वाली अनुदान राशि बढ़ाने से लेकर शहीद सैनिकों के आश्रितों को राज्य सरकार के अधीन आने वाली नौकरियों में वरीयता के आधार पर नियुक्ति देने का निर्णय लिया है। हम सैनिकों एवं उनके परिवारों को हर संभव सुविधा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।