यातायात जागरूकता अभियान रैली का आयोजन
मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल द्वारा सुरक्षित यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिये नियमों के अनुपालन न करने की विभीषिका को भी दिखाया गया।
जागरुकता रैली विद्यालय से चलकर कोटवा चौराहे तक जाकर संपन्न हुई। फूलपुर के सहायक पुलिस आयुक्त,फूलपुर थाना के थानाध्यक्ष,सरायइनायत थाना के प्रभारी आशीष कुमारने न केवल रैली को हरी झंडी दिखाई बल्कि सारे रास्ते रैली के साथ साथ चलते रहे। समापन स्थल पर पहुंचकर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यदि हमें जीवन रक्षा करनी है तो सड़क पर चलते समय हमें यातायात के नियमों का पालन करना ही होगा।
तभी हम दुर्घटनाओं से अपने आप को बचा सकते हैं। समापन स्थल पर स्कूल के बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की। जिसके द्वारा यातायात के नियमों का पालन न करने पर उसके गंभीर घातक परिणामों का संदेश दिया गया।
उनके संदेशों में यह प्रेरित किया गया कि यातायात के नियमों का पूर्ण पालन,कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें ,बिना लाइसेंस गाड़ी ना चलाएं,एंबुलेंस को रास्ता दे, रेलवे फाटक के नीचे से न निकले,बिना हेलमेट बाइक ना चलाना आदि शामिल हैं।
इस लघु नाटिका में कक्षा 5-के छात्रों में से अथर्व मिश्रा,यथार्थ,विवान,रितिका एवं अन्य छात्रों ने भाग लिया ।
रैली के आयोजन में रुद्र सिंह,अंजलि,उत्कर्ष,नितिन, श्रेयांशी,वेद,माही,प्रत्युष, आयुष्मान,अभिषेक,लक्ष्य, विशाल ऋषभ,के सक्रिय नेतृत्व में कक्षा चार से कक्षा दस तक के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली के समापन पर एसीपी मनोज कुमार सिंह ने प्रेरणादायक आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों स्कूल के सभी शिक्षकों एवं स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर जे०पी०एन० मिश्रा ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के निदेशक डॉ० गिरीश कुमार पांडे एवं समन्वयक अदिति सिंह ने आतिथ्य सत्कार तथा सभी अतिथियों एवं रैली में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का आभार ज्ञापन किया।