रायवाला पुलिस ने तस्कर दबोचा
रायवाला पुलिस ने अब शराब की तस्करी में अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चीता पुलिस ने गस्त के दौरान चौहान रेस्टोरेंट के पास से अभियुक्त को 52 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है ।
अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में आबकारी एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त की पहचान विनोद चौहान पुत्र कीर्ती राम निवासी गढी श्यामपुर थाना ऋषिकेश उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है ।पुलिस टीम में कानि0 787 दिनेश महर ,कानि0 1161 अनीत कुमार शामिल थे ।