Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ज्वेलरी की दुकान में चोरी : एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार

एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार
एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने ज्वेलर्स के यहाँ चोरी करने वाले एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। सरत सिंह पवार पुत्र बलबीर सिंह पवार निवासी प्रगति पुरम लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर ऋषिकेश ने तहरीर देकर बताया कि उनकी लक्कड़ घाट रोड स्थित ज्वेलरी की दुकान में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग चार लाख की ज्वेलरी चोरी कर लेने के संबंध में सूचना दी गई थी ।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मनसा देवी फाटक के पास से एक महिला एवं एक पुरुष अभियुक्त को चोरी में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार किया है ।अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग ज्वेलरी की दुकान में सामान लेने के बहाने गहने आदि चोरी करते हैं ,

उनके द्वारा कुछ दिन पहले भी श्यामपुर में एक दुकान से इसी तरह ज्वेलरी चोरी की गई थी आज हम इस ज्वेलरी को लेकर कहीं बेचने की फिराक में जा रहे थे, की उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया ।अभियुक्तगण की पहचान रोहित उर्फ नन्हे पुत्र राम सिंह निवासी आजाद नगर थाना गजरौला जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश ,सुनीता पत्नी राजकुमार निवासी अब्दुल्ला बाड़ा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय,वरिष्ठ उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला ,उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर ,हेड कांस्टेबल अमित राणा ,नीरज कुमार , शीशपाल , दुष्यंत ,महिला कांस्टेबल कविता व एसओजी देहात टीम में उप निरीक्षक दीपक धारीवाल, प्रभारी एसओजी देहात ,कांस्टेबल नवनीत, एसओजी देहात ,महिला कांस्टेबल जमुना, एसओजी देहात शामिल थे ।


Published: 21-08-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल