Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

महानगर ऋषिकेश : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला

 ऋषिकेश महानगर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मणिपुर हिंसा पर कोई जवाब न दिए जाने तथा लोकसभा मे कांग्रेस संसदीय दल नेता अधीर रंजन चौधरी को निलंबित किए जाने के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका*।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार बार–बार विपक्ष के सवाल से बचने का काम कर रहीं है और मणिपुर जैसी जगन्य घटना पर मोदी द्वारा कुछ न बोले जाने पर यह मालूम होता है कि भाजपा सरकार मणिपुर की जनता व खासकर महिलाओ के साथ नाइंसाफी व भेदभाव कर रही है, जिसकी कांग्रेस पार्टी पूर्ण विरोध करती है और इसी कथन को देखकर पूरे देश की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

कांग्रेस नेता सुधीर राय व पार्षद राधा रमोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके मंत्री आज न तो मणिपुर में महिलाओं पर हुई अत्याचार पर बात कर रहे हैं, न ही सदन में बेरोजगारी, महंगाई, करप्शन, आदि जैसे ज्वलंत मुद्दों पर बोलने को तैयार है, ये देश को किस तरफ़ ले जाना चाहते हैं, साथ ही लोकसभा मे कांग्रेस संसदीय दल नेता अधीर रंजन चौधरी को निलंबित किए जाने के विरोध में आज भाजपा सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, ललित मोहन मिश्र, नीलम तिवारी, प्रदीप जैन, पार्षद राधा रमोला, जगत नेगी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, देवेंद्र प्रजापति, रूकम पोखरियाल, प्यारे लाल जुगरान, त्रिलोकी नाथ तिवारी, बीएस पयाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मधु जोशी, चंद्रकांता जोशी, कमलेश शर्मा, उमा ओबराय, अशोक शर्मा, हरिराम वर्मा, संजय शर्मा, मुकेश जाटव, जतिन जाटव रामकुमार भरतालिया, मनीष जाटव, इमरान सैफी, सावित्री देवी, प्रवीन गर्ग, गौरव अग्रवाल, राममूर्ति वर्मा, विश्वजीत अधिकारी, सूरज विश्नोई, आदित्य झा, शैलेंद्र गुप्ता मौजूद थे।


Published: 11-08-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल