कांग्रेस नेता जयेंद रमोला व राव शाहिद ने बताया कि देहरादून में होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रभारी देवेन्द्र यादव शिरकत करने पहुँचे जहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की उत्तराखण्ड में अंकिता भण्डारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी के नाम उजागर करने व अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के विरोध में प्रस्तावित पद यात्रा को लेकर प्रदेश के समस्त वरिष्ठ नेताओं के साथ रूट पर चर्चा की जायेगी जिसका निर्देशन प्रभारी देवेन्द्र यादव करेंगे । रमोला ने बताया कि प्रदेश प्रभारी के ऋषिकेश विधानसभा पहुँचने पर सभी कांग्रेस जनों ने ज़ोरदार स्वागत किया ।
स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, रायवाला अध्यक्ष गोकुल रमोला, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, महिला महानगर अध्यक्ष नीलम तिवारी, सावित्री देवी, रॉव शाहिद अहमद, बरफ सिंह पोखरियाल, गजेन्द्र विक्रम शाही, भगवती सेमवाल, हर्षपती सेमवाल, प्रेमलाल शर्मा, राजेंद्र कोठारी, पूरण चंद रमोला, सूरत सिंह रागंड, ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल, जय बहुगुणा, प्रकाश पांडे, कमल रावत,
शालिग्राम शास्त्री, हरि सिंह राणा, जितेन्द्र त्यागी, रवि राणा, दीपक नेगी, बुध बहादुर गुरुंग, देव पोखरियाल, पंकज रावत, विजय बिष्ट, रोहित नेगी, रमा चौहान, हर्षपति सेमवाल, बीर सिंह नेगी, बलदेव नेगी, मनमोहन दोबलियाल, आशा सिंह चौहान, मनोज पंवार, अंजली कश्यप, मीनाक्षी थापा, प्रीति शर्मा, चंदा कश्यप, प्रतीक्षा पोडेल, मनोरमा देवी, पिंटू प्रजापति, भीम पूरी, रोशन, मनवर सिंह, हरभजन सिंह चौहान, सुभम शर्मा, संदीप खंतवाल सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।