नव नियुक्त जिला पदाधिकारियों का स्वागत
गुरुवार को महानगर कांग्रेस कार्यलय में नव नियुक्त परवादून जिला पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया है ।कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के संतुस्ती पर उत्तराखंड कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने संजय शर्मा को जिलाउपाध्यक्ष, कमलेश शर्मा जिला महासचिव व अभिषेक शर्मा को जिला महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है हमें आशा है कि आप सभी कांग्रेस की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे, और आने वाले नगर निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने का काम करेंगे।
मौके पर महानगर अध्यक्ष नीलम तिवारी, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, संजय शर्मा, राजेश शाह, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, बीएस पयाल, ओम सिंह, मनीष जाटव, अशोक शर्मा, हिमांशु कश्यप, हिमाशु जाटव, गौरव अग्रवाल, अभीषेक कुमार, राहुल यादव, विपिन शर्मा, सोहेल सहित अन्य मौजूद थे।