Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

 AAP द्वारा जारी हुई : अयोध्या प्रांत के जिला प्रभारियों की सूची

अयोध्या प्रांत के जिला प्रभारियों की सूची
अयोध्या प्रांत के जिला प्रभारियों की सूची
 
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह की स्वीकृति से अयोध्या प्रांत अध्यक्ष अनिल रावत राजवंशी ने शुक्रवार कों प्रांत के जिला प्रभारी घोषित कर दिए. लखनऊ जिला प्रभारी के तौर पर प्रांतीय अध्यक्ष अनिल रावत राजवंशी को और कानपुर नगर के जिला प्रभारी की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष सेंगर को दी गई है.प्रान्त महासचिव अतुल सिंह को अमेठी, प्रांतीय उपाध्यक्ष नूर सिद्दीकी को बाराबंकी,दीपक पटेल को लखीमपुर खीरी,शादाब राइन को रायबरेली सोमनाथ पाल को कानपुर देहात हर्ष प्रताप सिंह को हरदोई और प्रान्त सचिव रश्मि पाण्डेय को उन्नाव शिव कुमार सिंह चौहान को सीतापुर और प्रदेश प्रवक्ता संजीव निगम को अयोध्या जनपद का जिला. प्रभारी बनाया गया है.
   
 प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है बूथ स्तर तक वॉलिंटियर्स की तैनाती की जा रही है. प्रदेश प्रभारी संजय सिंह लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है, पिछले एक सप्ताह में मुरादाबाद, मेरठ, रामपुर, बदायूं  और प्रयागराज में बड़ी जनसभाएं और कार्यकर्ता बैठक कर चुके हैं. सभी प्रांतों और प्रकोष्ठो के संगठन में फेरबदल किया जा रहा है. जनसंपर्क और समीक्षा बैठकें की जा रही है. 
 
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, दिनेश पटेल, प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी, महेंद्र सिंह,सरबजीत सिंह मक्कड़, इंजीनियर इमरान लतीफ, विनय पटेल, वैभव जायसवाल, वंशराज दुबे, शेखर दीक्षित ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी.

Published: 30-06-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल