Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया  : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका 

कांग्रेसियों ने मलिकार्जुन खरगे को धमकी देने के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका 
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका 
 कर्नाटक प्रदेश में चिंतापुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी मणिकांत राठौर द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे  एवं उनकी धर्मपत्नी एवं संपूर्ण परिवार को मारने की धमकी देने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के तत्वावधान में कांग्रेस जनों ने रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बाईपास श्यामपुर में प्रदर्शन कर सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार को तहरीर दी, इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ द्वारा सत्ता के मद में चूर होकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी गई हैl जिससे संपूर्ण कांग्रेसियों में आक्रोश व्याप्त हैl उन्होंने पुलिस प्रशासन से भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, पूर्व ग्राम प्रधान देवेंद्र रावत, ब्लॉक उपाध्यक्ष सूरज भट्ट, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महासचिव श्री के पी कंडवाल, सत्येंद्र पवार, धर्म राज सिंह पुंडीर, कुलदीप सिंह अस्वाल, पीके दत्ता, योगराज दत्त नौटियाल, विपिन पाल, नरेंद्र दुवान, पूर्व महानगर अध्यक्ष सरोज देवरानी, शोभा बहुगुणा, अनामिका अरनव, कमल सिंह, विजय पाल सिंह पवार, हरीश अस्वाल, रतन देव रियाल, आदि शामिल थे
 
वही सोमवार को  मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा अपने पद की गरिमा के प्रतिकूल आम आदमी सुरेंद्र नेगी के साथ मारपीट करने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के तत्वावधान में गढ़ी मंचक चक तिराहे पर कांग्रेसियों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका रोष जताया
इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत व जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अंशुल त्यागी ने कहा कि सत्ता के मद में चूर कैबिनेट मंत्री के आचरण ( मारपीट ) से भाजपा का हिंसात्मक चेहरा उजागर हुआ हैl मारपीट के साक्ष्य होने के बावजूद अभी तक मंत्री प्रेमचंद की गिरफ्तारी ना होने से जनता में भारी रोष व्याप्त हैl उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से अविलंब कैबिनेट मंत्री को बर्खास्त करने एवं उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की
पुतला फूंकने वालों में गजेंद्र विक्रम शाही, मनोज गुसाईं, बलदेव सिंह नेगी, बिट्टू त्यागी, रश्मि किरण कपूरवान, पूनम सेमवाल, शकुंतला देवी, सरस्वती रतूड़ी, सुनीता देवी, उर्मिला राणा, मंजू राणा, आशा पुरोहित, मीना गैरोला, विनीता देवी, गीता देवी आदि शामिल थेl

Published: 08-05-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल