आम आदमी पार्टी से महापौर प्रत्याशी अंजू भट्ट सभी वार्डों में जनसंपर्क कर आप द्वारा किए गए वायदों से जनता को अवगत करा रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव जीतती है तो सभी संविदा कर्मियों को पक्का कर दिया जाएगा. अंजू भट्ट ने कहा कि महंगाई के इस दौर में संविदा कर्मियों के लिए घर चलाना मुश्किल है बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला पाना एवं उनके स्वास्थ्य के अच्छी देखभाल, इलाज कर पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम में संविदा कर्मी बड़े अधिकारियों के शोषण का शिकार होते जा रहे हैं जिसका एकमात्र उपाय है कि उन्हें स्थाई आर्थिक मजबूती प्रदान की जाए|
अंजू भट्ट ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि 25 वर्षों से लखनऊ नगर निगम में भाजपा की सरकार है लेकिन अब भी 43% हिस्से में सीवर लाइन नहीं बिछाई गई है जिस कारण जनमानस को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा सरोजनी नगर प्रथम एवं द्वितीय वार्ड में नगर निगम सीमा के अंतर्गत एक लाख की आबादी है लेकिन दुखद कि यहां सीवर की एक पाइप भी नहीं पड़ी है. तेलीबाग में पीजीआई क्षेत्र के आसपास का इलाका भी सीवर लाइन और ड्रेनेज सिस्टम से अछूता है. उन्होंने कहा लखनऊ नगर निगम के तमाम पार्षद व मेयर एमएलसी और विधायक बने लेकिन दुखद की किसी ने भी सीवर लाइन की समस्या का निस्तारण नहीं किया|
अंजू भट्ट ने वार्ड नंबर 69 लालबाग में चुनाव प्रचार किया. लालबाग क्षेत्र की टूटी सड़कों और जाम की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि इन तमाम समस्याओं से आम आदमी पार्टी छुटकारा दिलाएगी. नगर निगम वार्ड गोलागंज में अंजू भट्ट ने जनसंपर्क कर वहां जनता की समस्याएं सुनी जिनमें विशेषकर सीवर लाइन, कूड़े का जमावड़ा, गंदगी मुख्य समस्याओं में सामने आई. उन्होंने कहा कि आपने भाजपा को बार बार अवसर दिया है अब उत्तर प्रदेश में आप झाड़ू वालों को भी मौका दें क्योंकि यह साफ सफाई की बात है. गोलागंज में जनसंपर्क के दौरान अंजू भट्ट को जनता का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ. उन्होंने वार्ड पुराना सरदारी खेड़ा का भी दौरा किया जहां मुख्य समस्याओं में जलभराव, अव्यवस्थित ड्रेनेज सिस्टम और सीवर लाइन की समस्या सामने आई. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने गीता पल्ली वार्ड, बाबू बनारसी दास वार्ड, बाबू कुंज बिहारी लाल वार्ड, अंबेडकर नगर वार्ड और नेहरू वार्ड में पदयात्रा कर लोगों से संपर्क किया और उनका आशीर्वाद लिया|