विभिन्न कार्यक्रमों की तीन दिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी एवं आधुनिक भाषा विभाग तथा संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश व काव्योम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन की मुख्य अतिथि कुलपति डा. मनुका खन्ना एवं विशिष्ट अतिथि गिरीश चंद्र मिश्र समकक्ष राज्यमंत्री व विभागाध्यक्ष डा. पवन अग्रवाल तथा अध्यक्षता कर रहे कमलेश मौर्य मृदु ने मां शारदे के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।