Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

11 दिवसीय : गणेश उत्सव की स्थापना

श्रद्धा, भक्ति भाव और मराठी रीति रिवाज से 11 दिवसीय गणेशोत्सव की स्थापना

गणेश उत्सव की स्थापना
गणेश उत्सव की स्थापना

भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हर साल हम सभी घर, मंदिर और सार्वजनिक स्थानों पर बप्पा की स्थापना करते हैं।

कोई डेढ़ दिन, कोई 6 दिन, कोई 10 दिन गणपति बप्पा की स्थापना कर 11वें दिन अनंत चतुर्दशी को विसर्जन करते हैं।

आज पूरे देश में हर्षोल्लास पूर्वक गणेश चतुर्थी का उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है।

राजधानी लखनऊ में भी गणेशोत्सव की धूम चारों ओर दिखाई दी।

घर घर में बप्पा का पूजन के साथ साथ अमीनाबाद, गणेश गंज, नरही, आई टी चौराहा, याहिया गंज, चौक, सुंदरबाग, हुसैनगंज, कैसरबाग, आलमबाग, गोमतीनगर, इंदिरानगर आदि स्थानों पर सार्वजनिक रुप से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है।

वहीं 1921 से पुराना आर टी ओ ऑफिस के समीप महाराष्ट्र समाज भवन में 11 दिवसीय गणेशोत्सव की स्थापना की गई । यहां गणेशोत्सव मराठी रीति रिवाज से मनाया जाता है।

समाज भवन को फूलों, गुब्बारों और विद्युत झालरों से सुसज्जित किया गया था। बप्पा का पंडाल भी कृत्रिम सजावटी वस्तुओं से सुसज्जित किया गया था। सायं काल बप्पा की 3ft की प्रतिमा स्थापित की गई। इस शुभ अवसर पर समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।

पूरे मराठी रीति रिवाज से बप्पा का सहस्त्र नाम और मंत्रों उच्चारण किया गया, पूजन कार्य वल्लरी भागवत और कक्षा 5 के छात्र मास्टर भागवत द्वारा सम्पन्न किया गया। इस साल पूजा में समाज के कार्यवाह दिनेश जोशी और उनकी भार्या ममता जोशी बैठे ।

पूजा के बाद आरती और सभी ने बप्पा को पुष्पांजलि दी।

बप्पा की आराधना के बाद समाज के उपस्थित समस्त सदस्यों ने एक दूसरे को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की बधाई दी, सभी को लड्डू, खिरापत, मोदक, फल आदि प्रसाद वितरित किया गया ।

उसके बाद वरिष्ठ नागरिकों का समाज की ओर से सम्मान किया गया।

हर साल की तरह इस साल भी आने वाले दिनों में रोज़ाना सायंकालीन आरती के बाद हल्दी कुमकुम, महिला कार्यक्रम, रंगोली, चित्रकला, गायन, नाटक, सुगम संगीत और हरी कीर्तन आदि विविध कार्यक्रम समाज में आयोजित किए जाएंगे। 

शनिवार को महाप्रसाद होगा, जिसमें बप्पा को विविध मराठी व्यंजनों का भोग निवेदन किया जाएगा। उसके बाद सभी भक्त महाप्रसाद ग्रहण करेंगे।

आगामी 6 सितम्बर को शोभा यात्रा के साथ गोमती नदी में प्रतिमा विसर्जन होगा। 

 बबिता बसाक, लखनऊ


Published: 28-08-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें