Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

दादा मियां का उर्स : प्रियंका गांधी की ओर से श्रद्धापूर्वक ‘‘चादर पोशी’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी जी के निर्देश पर ‘‘देवा शरीफ’’ पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने उनके दरबार में इबादत कर उनसे प्रदेशवासियों की बेहतर जीवन, आपसी प्रेम और सौहार्द के लिए दुआ मांगी।

प्रियंका गांधी की ओर से श्रद्धापूर्वक ‘‘चादर पोशी’’
प्रियंका गांधी की ओर से श्रद्धापूर्वक ‘‘चादर पोशी’’

पवित्र, सार्वभौमिक धार्मिक स्थल तथा कौमी एकता का संदेश देने वाले महान सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के वालिद दादा मियां के कार्तिक महीने के सालाना उर्स के मौके पर आज देवा शरीफ दरगाह बाराबंकी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव/उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी की ओर से श्रद्धापूर्वक ‘‘चादर पोशी’’ की गई हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी जी के निर्देश पर ‘‘देवा शरीफ’’ पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने उनके दरबार में इबादत कर उनसे प्रदेशवासियों की बेहतर जीवन, आपसी प्रेम और सौहार्द के लिए दुआ मांगी।

चादर पोशी करने आए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी पूर्व मंत्री ने कहा कि सूफी संत हाजी वारिस अली शाह ने मानवता के लिए सार्वभौमिक प्रेम के अपने संदेश से लोगों की कई पीढ़ियों के जीवन को प्रभावित किया।उन्होने कहा कि देवा शरीफ एक ऐतिहासिक हिन्दू-मुस्लिम धार्मिक स्थल है और भारतीय कौमी एकता की वास्तविक पहचान का केंद्र हैं।

प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि देवा शरीफ सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की पवित्र जन्मस्थली है, यहां पर सभी धर्म के लोग बराबर श्रद्धा रखते हैं। उन्होंने कहा कि क्योंकि सूफी संत हाजी वारिस अली शाह हर वर्ग का सम्मान करते थे और उनके त्योहारों में बराबर भागीदारी निभाते थे।वह अपने हिंदू शिष्यों के साथ होली खेल कर सूफी परंपरा का इजहार करते थे। इसीलिए होली के अवसर पर देवा शरीफ में भव्य होली खेलने की परंपरा आज भी जारी है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी श्रीमती आदरणीय प्रियंका गांधी जी की तरफ से चादर पेशी करने आए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी, एवं पूर्व मंत्री नकुल दुबे जी के साथ पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग तनुज पुनिया, प्रदेश महासचिव सुशील पासी,प्रदेश सचिव फरहान वारसी, राहुल त्रिपाठी, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री नईम सिद्दीकी, बाराबंकी जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहसिन खान, शहर अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,दानिश आज़म वारसी, उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस अख्तर मलिक, महासचिव आरटीआई कांग्रेस नितान्त सिंह ‘‘नितिन’’, शहनवाज खान, आरिफ आब्दी, डॉ0 मो0 शहजाद आलम, श्रीमती गौरी यादव शामिल थे।


Published: 23-10-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल