Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार

विकल्प शर्मा : नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इंतजार अब लगभग खत्म होने को है. दिल्ली में प्राप्त खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बाबत 28 जून 2020 को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और संगठन महामंत्री बी एल संतोष

मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार
मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार
विकल्प शर्मा : नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इंतजार अब लगभग खत्म होने को है. दिल्ली में प्राप्त खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बाबत 28 जून 2020 को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और संगठन महामंत्री बी एल संतोष से मुलाकात की है. खबर है कि केन्द्र ने शिवराज को हरी झंडी दे दी है. मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार के संभावित नामों को लेकर प्रदेश स्तर पर सहमति बन गयी है. नये चेहरों में प्रेम सिंह पटेल, चेतन कश्यप, मोहन यादव और अरविन्द भदौरिया के नाम हैं जबकि शिवराज की पुरानी टीम से गोपाल भार्गव, विजय शाह, गौरीशंकर बिसेन, यशोधरा राजे, राजेन्द्र शुक्ला, रामपाल सिंह और भूपेन्द्र सिंह ठाकुर को सूची में शामिल किया गया है. इधर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने स्वयं सेवक संघ की ओर से मध्यप्रदेश के अधिकारी बनाये गये अरुण कुमार और क्षेत्रीय प्रचारक दीपक बिस्पुते को जानकारी दी है साथ ही संभावित नामों की सूची तैयार कर ली है. भोपाल से विश्वास सारंग, इन्दौर से रमेश मैन्दोला, या गौड़ मे से एक, उज्जैन से पारस जैन, रायसेन से सुरेन्द्र पटवा और जालम सिंह पटेल पर प्रदेश में सहमति नहीं बनी है. इन्हें दिल्ली के निर्णय पर छोड़ दिया गया है लेकिन संजय पाठक, अजय बिश्नोई, नागेन्द्र सिंह नागौद, जगदीश देवड़ा, बृजेन्द्र सिंह और हरीशंकर, खटीक के नाम हैं. कांग्रेस से भाजपा में आये महेन्द्र सिंह सिसौदिया, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्य वर्द्धन सिंह, एंदल सिंह कसाना, हरदीप डंग, रणबीर जाटव और बिसाहूलाल सिंह के नाम सूची में शामिल हैं.

Published: 29-06-2020

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल