Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

गुजरात से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को झटका

सिटिजन रिपोर्टर : गांधीनगर : गुजरात से राज्यसभा की चार सीटों के लिये 19 जून को होने वाले चुनाव से पूर्व मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए इसके दो और विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. यह चुनाव पहले 26 मार्च को होने थे

गुजरात से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को झटका
गुजरात से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को झटका
सिटिजन रिपोर्टर : गांधीनगर : गुजरात से राज्यसभा की चार सीटों के लिये 19 जून को होने वाले चुनाव से पूर्व मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए इसके दो और विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. यह चुनाव पहले 26 मार्च को होने थे परन्तु कोरोना संकट के चलते इन्हें टाल दिया गया था और अब इन्हें 19 जून को कराने की घोषणा की गयी है. इससे पहले मार्च माह में भी कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद पार्टी ने बाकी विधायकों को राजस्थान के रिजार्ट में रखा था. इन सीटों के लिये कांग्रेस के दो और सत्तारूढ़ भाजपा के तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. सामान्य अंकगणित के हिसाब से भाजपा केवल दो सीटें ही जीत सकती थी परन्तु अब तीसरी सीट पर भी इसका पलड़ा भारी दिखायी पड़ रहा है. विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि करजन सीट के कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल और कपराडा के जीतू चौधरी ने बुधवार शाम व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर उन्हें अपने इस्तीफे दिये थे जिन्हें स्वीकार कर लिया गया है. श्री त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने दोनों विधायकों के चेहरे से मास्क हटवा कर उनकी पहचान खुद की थी. दोनों ने स्वेच्छा से त्यागपत्र देने की बात की थी. मजेदार बात है कि जब कांग्रेस विधायकों को मार्च में राजस्थान ले जाया गया था तो श्री चौधरी कुछ समय तक वहां नहीं गये थे और कांग्रेस आलाकमान के लिये संपर्क से बाहर हो गये थे. हालांकि बाद में वो वहां पहुंच गये थे.

Published: 06-04-2020

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल