Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय देहरादून : कार्यालय का शुभारंभ

उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय देहरादून के नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन में आज अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन,शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय का शुभारंभ किया है ।

कार्यालय का शुभारंभ
कार्यालय का शुभारंभ

उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय देहरादून के नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन में आज अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन,शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय का शुभारंभ किया है ।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधिवत उद्घाटन किया। इस संस्थान की स्थापना का उद्देश्य संसदीय प्रणाली, शोध, अध्ययन एवं प्रशिक्षण को बढ़ावा देना है। उद्घाटन समारोह के दौरान नवगठित कार्यसमिति द्वारा संस्थान के कार्य संचालन का भी विधिवत शुभारंभ किया गया ।

विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी ने कहा कि संसदीय अनुसंधान और प्रशिक्षण की आवश्यकता को देते हुए संस्थान की लोकतांत्रिक प्रणाली को ओर अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा । साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का मुख्यालय गैरसैंण विधानसभा भवन भराड़ीसैण में होगा । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि यह संस्थान विधायकों, शोधार्थियों और प्रशासनिक अधिकारियों को संसदीय प्रक्रिया एवं नीतिगत निर्णयों की गहन समझ प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि यह संस्थान उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों और देशों के संसदीय अध्ययन को भी नई दिशा प्रदान करेगा। संस्थान के कार्य संचालन हेतु गठित कार्यसमिति ने भी अपनी रूपरेखा प्रस्तुत की और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यसमिति ने आश्वस्त किया कि संस्थान उच्च गुणवत्ता युक्त संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण के लिए कार्य करेगा और विधायकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगा। बता दे यह संस्थान उत्तराखंड की संसदीय परंपराओं को सुदृढ़ करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रभावी मंच के रूप में कार्य करेगा। मौके पर राजपुर विधायक खजान दास रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ , लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा सहित अन्य उपस्थित रहे ।


Published: 21-02-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल