Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल : नेत्र जांच शिविर का आयोजन

डॉ. राजे सिंह नेगी (Eye Sight Consultant) ने 125 से अधिक बच्चों की आंखों की जांच की

नेत्र जांच शिविर का आयोजन
नेत्र जांच शिविर का आयोजन

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा समाज सेवा के अंतर्गत आयोजित नेत्र जांच शिविर का आयोजन हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों की आंखों की सेहत का परीक्षण करना, अत्यधिक स्क्रीन समय के कारण होने वाली समस्याओं को दूर करना तथा सही उपचार एवं सलाह के माध्यम से उनके स्वास्थ्य में सुधार लाना था।

 

इस महत्वपूर्ण आयोजन में *डॉ. राजे सिंह नेगी* (आंखों के विशेषज्ञ) ने 125 से अधिक बच्चों की नेत्र जांच की और दो दर्जन से अधिक बच्चों को मुफ्त दवाइयाँ उपलब्ध कराई। *डॉ. नेगी* ने अपने संबोधन में बच्चों को आंखों की देखभाल के महत्व, स्क्रीन समय को नियंत्रित करने एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यक जानकारी प्रदान की। उनके उपदेश से बच्चों के साथ-साथ माता-पिता में भी जागरूकता का संचार हुआ।

 

कार्यक्रम संयोजक *लायन अंकुर अग्रवाल* ने इस शिविर की विस्तृत जानकारी साझा की और बताया कि इस पहल के माध्यम से बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग किया गया है। उनके प्रयास से कार्यक्रम के सभी आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके। इस शिविर में *लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल* के कई सदस्य सक्रिय भागीदारी के साथ शामिल हुए।

 

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सदस्य थे – लायन लविश अग्रवाल, लायन धीरज मखीजा, लायन सागर ग्रोवर, लायन अभिनव गोयल, लायन अतुल जैन, लायन पंकज चंदानी, लायन आशिष अग्रवाल, लायन पुनित गर्ग, लायन विशाल भल्ला, लायन मयंक गुप्ता एवं अन्य सदस्य जिन्होंने अपने योगदान से इस शिविर को और भी सफल बनाया।

 

समापन समारोह के अवसर पर, *लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल* ने *हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल* एवं *डॉ. राजे सिंह नेगी* को मोमेंटो देकर उनके समर्थन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस सम्मान समारोह में *लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष, लायन सुमित चोपड़ा* ने सभी उपस्थित सदस्यों और अतिथियों का धन्यवाद किया तथा भविष्य में इसी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया। लायन सुमित चोपड़ा ने कहा की यह शिविर बच्चों की आंखों की सेहत को प्राथमिकता देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हमें विश्वास है कि इस पहल से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और हम सभी मिलकर एक स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अग्रसर होंगे।


Published: 06-02-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल