जिसका शुभारंभ महंत राम सिंह महाराज तथा संत जोध सिंह महाराज के पावन सानिध्य में मुख्य अतिथि स्तुति जुनेजा और एस.के. जुनेजा, स्कूल के चेयरमैन डॉ. एस.एन.सूरी, प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी, ज्ञान दान अकादमी की प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शब्द गान द्वारा ईश्वर से कार्यक्रम के शुरुआत की आज्ञा ली गई। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. एस.एन. सूरी ने मुख्य अतिथि, उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन कर स्वागत किया है । 'अतिथि देवो भव' की परंपरा का निर्वाह करते हुए बाल वाटिका के होनहार छात्रों ने उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दर्शाते हुए उत्तराखंडी गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर अपने अंदाज में अतिथियों का स्वागत किया। तदउपरांत बच्चों ने फैंसी ड्रेस, चेयर डांस, स्टिक जिमनास्टिक, पंजाबी डांस, रामायण पर आधारित डांस ड्रामा द्वारा सभागार में उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया तथा दर्शकों की वाहवाही लूट ली। एल.के.जी यू.के.जी के शत- प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 13 छात्रों को तथा शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले 6 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के संस्थापक महंत राम सिंह जी महाराज ने मुख्य अतिथि को आदर व सम्मान का प्रतीक सिरोपा तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीरू अरोड़ा ने मुख्य अतिथि गणमान्य अतिथियों और अभिभावकों का उनकी गरिमा में उपस्थित के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक महंत राम सिंह महाराज, व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज, शिक्षा सलाहकार डॉ. रेनू सूरी, ज्ञान दान अकैडमी की प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा, प्रधानाध्यापिका अमृतपाल डंग , मनजीत सिंह, स0 हरमन सिंह तथा अन्य गणमान्य अतिथिगण इस कार्यक्रम के साक्षी बने। कार्यक्रम का संचालन रेनू संगथानी द्वारा किया गया है ।