पूर्व विधायक जोगिंदर गिरफ्तार
पंजाब में एक बार फिर मान सरकार का बड़ा एक्शन दिखा है. दरअसल खबर आ रही है कि पंजाब के पठानकोट जिले की भोआ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रहे जोगिंदर पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, माइनिंग से संबंधित यह बड़ी कार्रवाई की गई है. जोगिंदर पाल पर अवैध माइनिंग को लेकर छापेमारी की गई थी जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जोगिंदर पाल भोआ विधानसभा हल्का से 2017 का विधानसभा चुनाव जीते थे लेकिन 2022 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
ध्यान रहे कि, हाल ही कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री साधु धर्म सोत को भ्रष्टाचार को लेकर गिरफ्तार किया गया है. साधु धर्म सोत पर आरोप है कि उन्होंने वन मंत्री रहते पेड़ों की अवैध कटाई करवाई और हर पेड़ पर कमीशन खाया. इसके साथ ही विभाग से संबधित पोस्टिंग-ट्रांसफर पर भी साधु धर्म सोत कमीशन लेते थे. फिलहाल, साधु धर्म सोत पर कार्रवाई जारी है.