कमलनाथ को घेरने में लगी कांग्रेस
विकल्प शर्मा : भोपाल : विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद प्रेम चंद गुड्डू पार्टी के बाहर हो सकते हैं. प्रेम चंद ने हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके गुट के तुलसी राम सिलावट के विरोध में न केवल बयानबाजी की बल्कि इंदौर जिले की सांवेर सीट पर जाकर पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया. भाजपा प्रदेश हाईकमान ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रेम चंद को नोटिस दे दिया है. साथ ही स्पष्टीकरण के लिये सात दिन का समय दिया है. दूसरी तरफ कांग्रेस में टिकट को लेकर धमाल शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंगलवार को ग्वालियर चंबल संभाग के पदाधिकारियों की बैठक से अंदरूनी कलई खुल कर सामने आ गयी है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कमलनाथ के सामने ही कह दिया कि भिंड जिले की मेहगांव सीट से यदि चौधरी राकेश सिंह को टिकट दिया तो वे इस्तीफा दे देंगे. कमलनाथ ने यहां की 16 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बैठक बुलायी थी. उन्होंने बैठक की शुरुआत में ही कह दिया था कि किसे टिकट दिया जाये किसे नहीं यह सर्वे के बाद तय होगा. इस दौरान अजय सिंह ने कहा कि मेहगांव से तो यह प्रचारित किया जा रहा है कि चौधरी राकेश सिंह का टिकट हो गया. कमलनाथ ने कहा कि अभी टिकट किसी का फाइनल नहीं हुआ है. सर्वे में जिसका नाम आयेगा उसे टिकट दिया जायेगा. कांग्रेस के अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि अजय सिंह उर्फ राहुल के पीछे दिग्विजय सिंह दीवार बन कर खड़े हुए हैं और अजय सिंह उन्हीं की शह पर खेल रहे हैं. दूसरी तरफ पूर्व केन्द्रीय मंत्री छोटे सिंधिया के करीबी पंकज चतुर्वेदी ने कमलनाथ और उनके बेटे बकुलनाथ पर तंज कसा है. दरअसल सारी राजनीति एक पोस्टर को लेकर की जा रही है. छिंदवाड़ा में एक पोस्टर चस्पा किया गया है जिसमें विधायक और सांसद को लापता बताया गया है जिन्हें जनता ढूंढ़ रही है. विधायक तो अपनी पार्टी में मचे अंतरद्वंद्व से जूझ रहे हैं और सांसद अभी नये हैं. वो समझ ही नहीं पा रहे हैं कि क्या करें. जनता उनको चुनने का दंड भुगत रही है और सांसद या विधायक से कोई मदद नहीं मिल पा रही है.